आधुनिक तकनीक के साथ परंपरागत कला को जोड़ने का किया जायेगा प्रयासः

देवघर : वस्त्र मंत्रालय भारत, सरकार, हस्तशिल्प सेवा केन्द्र देवघर, जिला उद्योग केन्द्र, देवघर की ओर से सूचना भवन सभागार में आयोजित हस्तशिल्प चौपाल सह परिचर्चा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन आज दिनांक-04.03.2021 को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री, अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव व उपस्थित महिला प्रशिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए भारत गांवों का देश है यहां हस्तशिल्प की अपनी लंबी परंपरा रही है जिसका सामजिक सांस्कृतिक महत्व है। आज हम आधुनिक तकनीक से जुड़ रहे हैं लेकिन परंपरागत हस्तशिल्प से कट रहे हैं ऐसे में इस कार्यशाला का अपना महत्व है। इसके अलावे उपायुक्त ने कहा है कि अर्थव्यवस्था और समाज की व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है कि विभिन्न ट्रेडों के हस्तशिल्पियों, कारीगरों तथा अन्य पारम्परिक उद्योगों से जुड़े महिलाओं को प्रशिक्षित कर समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि पारम्परिक हस्तशिल्पी व कारीगर जब खुशहाल व समृद्ध होंगे, तभी समाज खुशहाल होगा और अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगर जैसे बम्बू क्राफ्ट, लाह की चूड़ी, लोहार, कढ़ाई, बुनाई करने वालों को एक प्लेटफाॅर्म पर लाकर उन्हें बेहतर बाजार उपलबध कराया जायेगा। इस हेतु देश व राज्य स्तर पर लगने वाले मेला एवं ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म, एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट, सरकारी पोर्टल जेम के माध्यम से बाजार उपलब्ध कराने का प्रयास कराया जायेगा। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को किये जाने वाले कार्यों को धरातल पर उतारने के उदेश्य से आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
■ उपायुक्त ने आर्टीजन कार्ड से होने वाले फायदों की दी गयी विस्तृत जानकारी….
चौपाल सह परिचर्चा के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा महिला हस्तशिल्पियों को आर्टिजन कार्ड से होने वाले फायदों व इसके उपयोग से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गयी, ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके और जिससे इनकी सही पहचान हो कि संबंधित महिला किसी खास क्षेत्र के कारीगर हैं। साथ हीं आर्टिजनकार्ड बनने के बाद आर्टिजंस भारत सरकार और राज्य सरकार की और से आयोजित होने वाले मार्केटिंग प्रोग्राम में भाग ले सकते हैं। देशभर के सरकारी फेयर में स्टॉल निरूशुल्क मिलेगी, आने-जाने का किराया उपलब्ध करवाया जाता है। इसके अलावा जो भी महिला-पुरूष आर्टिजन स्वयं का उद्योग स्थापित करना चाहते हैं उनको प्रधानमंत्री योजना के तहत 10 लाख रुपए का लोन मुहैया करवाया जा रहा है। सबसे महत्वपूर्ण सारे आर्टिजन कार्ड धारियों का ऑनलाइन रिकॉर्ड होगा जिसके आधार पर बड़े कारखाने या कम्पनियों द्वारा आमन्त्रित किया जा सकता है यानी रोजगार का अवसर। साथ हीं राज्य सरकार की ओर से जारी आर्टिजन कार्ड से कारीगरों को प्रदेश में उद्योगों से संबंधित संचालित हो रही योजनाओं का फायदा मिलेगा। इनमें सब्सिडी, ब्याज की दरों, कारीगरों के कल्याण से जुड़ी विकास योजनाओं में कारीगरों को फायदा मिलेगा। इस प्रकार के कार्ड से आर्टिजन्स सरकार की ओर से दी जाने वाली विकासशील योजनाओं से लाभान्वित होंगे। इसके अलावा, राज्य में लगने वाले उद्योग मेलों में सब्सिडी, स्टॉल आवंटन आदि में कार्डधारक कारीगर को प्राथमिकता मिलेगी।
■ चौपाल सह परिचर्चा में बड़ी संख्या में जुटी हस्तशिल्पी महिलायें….
इसके अलावा चौपाल सह परिचर्चा में उपस्थित प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी लगभग 100 महिलाओं को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं व रोजगार को बढ़ाने और स्वावलंबी बनने के उद्देश्य से तमाम जानकारियां दी गई, जिसमें प्रमुख रूप से जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी, बैंक के प्रतिनिधि, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग के जिला समन्वयक द्वारा उद्योग को संचालित, मुद्रा योजन की प्रक्रिया, बाजार की उपलब्धता, गांधी शिल्प बाजार, क्राफ्ट बाजार से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गयी।
चौपाल कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव द्वारा जानकारी दी गयी कि वर्तमान में स्वाबलंबी बनकर कार्य करना अति महत्वपूर्ण है। साथ हीं एक समूह में मिलकर कार्य करने से आप सभी और भी बेहतर तरीके से नये कामों को सिखते हुए कर सकती है। जिला प्रशासन व संबंधित विभाग द्वारा आप सभी की बेहतरी के लिए आवश्यक कदम व कार्य किये जा रहे हैं, ताकि आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जा सके।
सहायक निदेशक हस्तशिल्प भुवन भास्कर ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और भारत सरकार द्वारा हस्तशिल्प विकास के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियों की जानकारी दी। साथ हीं जोर दिया कि परंपरागत लोक कला और हस्तशिल्प के प्रति ज्यादा से ज्यादा प्रारंभिक रूचि जगाने की आवश्यकता है, ताकि आगे चलकर इन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके। इसके अलावे उन्होंने हस्तशिल्पि टाॅल फ्री नंबर 18002084800 की जानकारी से सभी को अवगत कराया।
■ कार्यक्रम के दौरान आत्मनिर्भर महिलाओं ने सुनाई अपनी सफलता की कहानी….
चौपाल सह परिचर्चा के दौरान विभिन्न महिलाओं द्वारा आत्मनिर्भर बनने की कहानी से सभी को प्रेरित किया, जिसमें सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, कपड़ों के व्यवसाय, लाह की चूड़ी लहटी आदि बनाकर अपने गांव व पंचायत को एक नयी पहचान दिलाने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी और अपनी मेहतन और लगन से एक नई मिशाल बनाकर आज दूसरों को भी अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रेरित कर रही है। आज सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान के माध्यम से इन महिलाओं ने छोटे स्तर से शुरू किये अपने इस काम को वृहत कर लिया है। इससे वे आत्म निर्भर हो पा रही है एवं अपने आय से घर परिवार के लिए कुछ बचत भी कर पा रही है। महिलाओं द्वारा इस प्रकार का स्वरोजगार करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि उन्हें काम करने के लिए अपने घर से दूर नहीं जाना पड़ता है और वे अपने हुनर से हीं घर बैठे रोजगार कर पाती है।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दण्डाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव, उद्योग महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री सैमराॅम बारला, सहायक निदेशक हस्तशिल्प भुवन भास्कर, स्टेट बैंक के प्रतिनिधि, जिला समन्वयक मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड, प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री रामस्नेही सिंह, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 4557 times!

Sharing this

Related posts