
रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को अलकतरा घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को ईडी ने मेसर्स कौशल्या निर्माण प्राइवेट लिमिटेड और कौशल्या टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड की 90.38 लाख की संपत्ति को अटैच किया है। इससे पहले ED ने 22 दिसंबर 2022 को कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्यालय और इसके निदेशकों से जुड़े चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। ईडी को इस छापेमारी में करोड़ों के निवेश और जमीन से संबंधित कागजात मिले थे।
और पढ़ें : Ranchi के चर्च कॉम्प्लेक्स में मची अफ़रातफ़री
उल्लेखनीय है कि ED के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने सीबीआई की रांची स्थित आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज अलकतरा घोटाले मामले के आधार पर 1.08 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था। गत वर्ष इसी सिलसिले में ईडी ने मेसर्स कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (केआईडीसीएल) के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस दौरान बंगाल के झारग्राम में कौशल्या हेरिटेज होटल को सील किया था। इस होटल की कीमत 1.08 करोड़ रुपये बताई गई थी। इस घोटाले में ईडी का अनुसंधान अभी जारी है।
ये भी देखें : सभी के सहयोग से राज्य की उन्नति का मार्ग हो रहा प्रशस्त : CM Hemant Soren
ED ने अलकतरा घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया तो पता चला कि मेसर्स कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) टाटानगर की 59 रसीद को जमा किया था। इसमें केवल 33 रसीद ही सही पाई गई थीं। शेष 26 रसीद जो 560.959 मिट्रिक टन अलकतरा से संबंधित था, उसकी कीमत 1.08 करोड़ रुपये था। वह फर्जी पाई गई थी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…