ई – कल्याण पोर्टल छात्रहित मे जल्द ही खोला जाय : ओम वर्मा

RANCHI : अखिल झारखण्ड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश सचिव ओम वर्मा ने प्रेस विज्ञपति जारी करते हुवे राज्य सरकार एवं राज्य के मुख्यमंत्री महोदय से ई – कल्याण पोर्टल छात्रहित मे कुछ दिनों के लिये पुनः खोलने की मांग की है ।
प्रदेश सचिव ओम वर्मा ने कहा कि बीएड सत्र 2020 -21 के छात्र छात्राएं राज्य के विभिन्न कॉलेजो में अपना नामांकन लिया जिसकी प्रक्रिया जेसीईसीई बोर्ड द्वारा 5 काउन्सलिंग के माध्यम से सम्पन्न कराई गई ।

और पढ़ें : टीवी जगत में जो ऑनस्‍क्रीन एक दुसरे के रिश्तेदार बने है वे आज एक दुसरे के रियल लाइफ में पति पत्नी है.

झारखंड सरकार द्वारा आदिवासी, हरिजन, पिछड़ी जाति के छात्रों को दिए जाने वाले छात्रविर्ती ई कल्याण पोर्टल पर सिर्फ प्रथम councelling के छात्र आवेदन कर पाए है । आवदेन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2021 थी इसके बाद बाकी छात्र आवेदन करने से वंचित रह गए । छात्र अब छात्रविर्ती के बिना बीएड का फ़ीस देने में समर्थ नही है ।

इसे भी देखें : आपको भी है कमर में दर्द, तो “डॉ जीतेन्द्र सिन्हा” बता रहे हैं इसका ईलाज

छात्रविर्ती गरीब छात्रों के अपनी शिक्षा को पूरी करने हेतु डूबते को तिनके का सहारा है । जिस तरह प्राथमिक शिक्षा से गरीब बच्चो को जोड़े रखने के लिए मिड डे मील योजना की आवश्यकता है ठीक उसी प्रकार प्राथमिक से माध्यमिक और माध्यमिक से उच्च शिक्षा तक कि सीढ़िया चढ़ने के लिए छात्रविर्ती योजना की जरूरत है । राज्य के अधिकतर छात्र उच्च शिक्षा के लिए छात्रविर्ती पर निर्भर है । अतः आजसू राज्य सरकार एवं राज्य के मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह एवं मांग करती है कि छात्र हित मे ई -कल्याण पोर्टल पुनः फिर से कुछ दिनों के लिए खोले जाय ताकि राज्य के छात्रों का पढ़ाई का क्रम टूटे नही और अपने उज्ज्वल भविष्य की और बढ़ कर अपने राज्य और देश को नाम रोशन करे

This post has already been read 5824 times!

Sharing this

Related posts