भाई का हत्यारोपित गिरफ्तार

दुमका। दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के लोमड़वा गांव के पास स्थित जंगल से अपने भाई की हत्या में आरोपित युवक परमानंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

यह जानकारी मंगलवार को दुमका के एसपी वाईएस रमेश ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि हत्या का कारण दोनों के बीच जमीन विवाद था। इस मामले में एसडीपीओ, जरमुंडी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। सोमवार को दबिश देकर अभियुक्त परमानंद यादव को थाना क्षेत्र के लोमड़वा जंगल से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस, एक बाइक एवं खोखा बरामद किया गया है।

एसपी ने बताया कि 23 अगस्त की रात सरैयाहाट के बाबूपुर के रहने वाले परमानंद यादव ने जमीन विवाद में अपने सगे छोटे भाई कुन्दन यादव को गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया। पुलिस से बचने के लिए आरोपित अपना लोकेशन हमेशा बदल रहा था। एसपी ने यह भी जानकारी दी कि जमीन बेचने पर दो लाख रुपये मिले थे, जिसके बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों मे विवाद हुआ था।

This post has already been read 7318 times!

Sharing this

Related posts