डीटीओ ऑफिस का वेबसाइट हुआ लॉक, अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लोगों को करना होगा इंतजार

रामगढ़ : कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर जिले के सभी विभागों पर पड़ा है। लेकिन इसका सबसे बुरा असर जिला परिवहन कार्यालय पर हुआ है। अब डीटीओ ऑफिस का वेबसाइट कोविड-19 गाइडलाइन की वजह से लॉक कर दिया गया है। इसकी वजह से अब ना तो लोगों का टेस्ट ड्राइव होगा और ना ही उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा। यहां तक की नया ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए भी लोग अप्लाई नहीं कर पाएंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद ने बताया कि राज्य स्तर पर ही वेबसाइट को लॉक कर दिया गया है। ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होती है। लेकिन अप्लाई करने वाले व्यक्ति को कार्यालय आना पड़ता है। साथ ही उन्हें टेस्ट ड्राइव व अन्य प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। वर्तमान परिस्थिति में अगर लोग घर से बाहर निकलेंगे तो उन्हें कोविड-19 संक्रमित होने का खतरा अधिक होगा। इसकी वजह से राज्य सरकार के निर्देश पर वेबसाइट को लॉक कर दिया गया है। यह वेबसाइट राज्य सरकार के अगले आदेश के बाद ही खोला जाएगा। जिन लोगों का टेस्ट ड्राइव का डेट अप्रैल और मई महीने में है, वे अपना टेस्ट ड्राइव वेबसाइट खुलने के बाद देंगे। तब तक उनकी तिथि वैध मानी जाएगी।

This post has already been read 4555 times!

Sharing this

Related posts