नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाला डीएसपी गिरफ्तार

धनबाद। दुमका डीआईजी कार्यालय में डीएसपी एडिमन के पद कार्यरत सुरेश पासवान पर एक नाबालिग छात्रा ने छेडखानी करने का आरोप लगाया है। नाबालिग छात्रा के आवेदन पर डीएसपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया। पीडिता ने आवेदन में बताया है कि वह रोजाना की तरह वह शुक्रवार को भी स्कूल जा रही थी। सरायढेला मोड के पास डीएसपी उसे मिले। पहले से जान-पहचान होने के कारण छात्रा उससे सामान्य तरीके से बातचीत कर रही थीं। बातों बात में ही डीएसपी उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। जब वह उसका विरोध की तो डीएसपी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस बात का जिक्र किसी से किया तो अंजाम बहुत खराब होगा। इसके बाद वह स्कूल चली गयी। स्कूल से लौटने के बाद उसने घटना का जिक्र अपनी मां से किया। इसके बाद घरवालों ने घटना की शिकायत शनिवार को थाना में की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर डीएसपी को गिरफ्तार कर लिया गया।इधर, डीएसपी ने छात्रा के द्वारा लगाये गये आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है।

This post has already been read 7949 times!

Sharing this

Related posts