घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 41673 परं पहुंचा

नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 115.35 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 41673.92 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स भी 38.05 यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 12259.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दैरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमश: 0.17 प्रतिशत और 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। सेक्टरों में बीएसई टेलीकॉम दो प्रतिशत और बीएसई एनर्जी 1.37 प्रतिशत ऊपर रही। बीएसई ऑटो और आईटी पैक में 1.05 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स की 17 कंपनियों में तेजी और 14 में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी के 50 में से 27 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 6 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। ऑटो इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.03 प्रतिशत चढ़ा। दूसरी ओर फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.32 प्रतिशत नुकसान में रहा। ऑटो शेयर में खूब तेजी रही। चीन की एमएंडएम मोटर्स का शेयर 2.87 प्रतिशत की तेजी के साथ सेंसेक्स का टॉप गेनर रहा। इसके अलावे हीरो मोटोकॉर्प में भी 2.63 प्रतिशत की तेजी रही। आइशर मोटर्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे।  निफ्टी का ऑटो इंडेक्स तीन 3 हफ्तों की ऊंचाई पर बंद हुआ।

This post has already been read 7038 times!

Sharing this

Related posts