डीके शिवकुमार को ईडी का एक और झटका

बेंगलुरुप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी में बेल्लारी जिले में हागीरबोमनहल्ली तालुका इलाके में गद्दीकेरी सोलर पावर प्लांट से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं। यह सौर ऊर्जा पार्क लगभग 1,950 एकड़ में फैला हुआ है। पूर्व गठबंधन सरकार के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार द्वारा इसकी 60 फीसदी हिस्सेदारी काल्पनिक या गलत नामों पर दी गई थी। पावर प्लांट पर की गयी छापेमारी का मकसद फर्जी कंपनी पर शिकंजा कसने के इरादे से की गयी थी । ईडी अधिकारियों ने बीती 6 सितम्बर को पुख्ता सूचना के आधार पर पावर प्लांट पर छापेमारी की थी, जिसके निर्माण में पूर्व बिजली मंत्री की भागीदारी की सूचना थी। उन्हीं अधिकारियों ने अब प्लांट्स से संबंधित सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया है और इससे सम्बंधित रिकॉर्ड की छानबीन कर रहे हैं। कभी कांग्रेस के संकटमोचक रहे शिवकुमार आयकर और प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े कई अपराधों में फंसने के बाद इस समय गहरे संकट में हैं और आने वाले समय में उनकी और कांग्रेस की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं।

This post has already been read 6761 times!

Sharing this

Related posts