जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

गुमला: जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला सूचना भवन के सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा की संयुक्त रूप से की। बैठक में आगामी होली, सरहुल एवं रामनवमी पर्व में शांति व्यवस्था बनाएं रखने संबंधी विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपायुक्त शशि रंजन ने सभी जिला वासियों को होली, सरहुल एवं रामनवमी त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए आपसी सौहार्द्ध के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने बैठक में त्योहारों के मद्देनजर पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। उन्होंने बताया त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए संयुक्त जिलादेश जारी कर मजिस्ट्रेट व पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। साथ ही संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। खास कर होली के अवसर पर असामाजिक तत्वों व गुण्डा प्रवृति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उपायुक्त ने बताया त्योहार के दौरान शराब की मनाही होगी। अंग्रेजी शराब के ड्राई डे सहित देशी शराब, कोरेक्स की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध है। उपायुक्त ने बैठक में नगर परिषद पदाधिकारी को निर्देश दिया कि त्योहार के मद्देनजर शहरी क्षेत्र के सभी गलियों के स्ट्रीट लाईट को ठीक कराने के साथ ही सभी चैक-चैराहों पर विशेष साफ-सफाई कराने का निदेश दिया। श्री रंजन ने किसी प्रकार कर अनहोनी की स्थिति में स्वास्थ्य सुविधाएं हेतु स्वास्थ्य विभाग को चैकन्ने रहने का निर्देश दिया ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति में स्वास्थ्य सुविधाएं बाधित न हो। उन्होंने बैठक में कहा रामनवमी त्योहार के अवसर पर विभिन्न अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाले जाने के लिए पूर्व में ही संबंधित थानों में आवेदन करने की बात कही। वही बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने शांति समिति से सहयोग की बात करते हुए कहा, होली शांतिपूर्ण व व्यवस्थित, मर्यादित ढंग से मनाएं। किसी को बेवजह परेशान न करें अन्य धर्म की भावना को ठेस न पहॅचाएं। हुड़दंगियों, शराबियों पर विशेष नजर रखने के लिए पुलिस बल उत्पाद विभाग को मदद् करेगी। श्री झा ने कहा डीजे म्यूजिक का उपयोग मंे कोर्ट के  निर्देश व चुनाव आयोग के निदेशानुसार प्रयोग प्रतिबंधित रहेगी। बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के अलावे सदर अनुमण्डल पदाध्किारी श्रीमती मेनका, नगर परिषद अध्यक्ष दीप नारायण उराँव, उपाध्यक्ष कलीम अख्तर, सिविल सर्जन, सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं पदाधिकारी सहित शांति समिति के सदस्य व अन्य मौजूद थे।

This post has already been read 9652 times!

Sharing this

Related posts