जिलास्तरीय ऑनलाइन चित्रकला , वाद – विवाद एवं स्लोगन प्रतियोगिता का होगा आयोजन

सी एम् पी डी आई में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत जिलास्तरीय ऑनलाइन चित्रकला , वाद – विवाद एवं स्लोगन प्रतियोगिता का होगा आयोजन

विजेताओं को नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा

विजेताओं को पुरस्कार स्वरुप प्रथम स्थान पर आने वाले को 3000/-, दुसरे स्थान पर 2500/- एवं तीसरे स्थान पर आने वाले को 2000/- , साथ ही साथ 4 सांत्वना पुरस्कार नगद 1000/- प्रदान की जाएगी| इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रमाणपत्र एवं टीशर्ट प्रदान की जाएगी |

सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टिट्यूट लिमिटेड के द्वारा केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार हर वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह नैतिकता, सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के एक प्रयास के रूप में मनाया जाता है | सीवीसी, नई दिल्ली, के निर्देशानुसार इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2021, 26 अक्टूबर 2021 से 1 नवंबर 2021 तक सीएमपीडीआई में मनाया जाएगा। इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय है “स्वतंत्र भारत @75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता” |

इसे भी देखे : बच्‍चों को पनिशमेंट देना डालता है नकारात्मक असर, ताजा अध्ययन में हो चुका है सा‎बित
इस साल कोरोना महामारी के कारण कि सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा रहा है | प्रतियोगिता के पोस्टर और वेबसाइट के विमोचन के अवसर पर CMPDI सतर्कता विभाग के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (सतर्कता) पुष्कर, मुख्य प्रबंधक कार्मिक संजय कुमार ठाकुर, अमरेश कुमार (मुख्य प्रबंधक (ई एंड एम्), जीवन विश्वास (प्रबंधक माइनिंग) मुख्य रूप से उपस्थित थें |

इसे भी देखे : कुछ बच्चों में जन्म से होते हैं दांत, जाने कारण और इलाज
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा 8 से 12 के बच्चों एवं महाविद्यालय के लिए

ऑनलाइन चित्रकला (29 अक्तूबर )

डिबेट (वाद – विवाद) 30 अक्तूबर को

स्लोगन लेखन (26 से 31 अक्टूबर) का आयोजन किया जायेगा |

इसे भी देखे : विश्व अहिंसा दिवस क्यों मनाया जाता है? राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कॉन थे? गाँधी जी से जुडी कुछ अहम् बाते क्या है?

प्रतियोगिता में रांची के किसी भी स्कूल, कॉलेज के छात्र भाग ले सकते हैं | जो भी छात्र इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक है वो अपना रजिस्ट्रेशन 26 अक्टूबर 2021 तक के प्रतियोगिता के वेबसाइट www.kalakritisoa.com/cmpdivaw2021 में ऑनलाइन फॉर्म भर के करा लें | प्रतियोगिता पुर्णतः निशुल्क है |

इसे भी देखे : कहानी : पार्थ और आर्य की दोस्ती

विजेताओं को पुरस्कार स्वरुप प्रथम स्थान पर आने वाले को 3000/-, दुसरे स्थान पर 2500/- एवं तीसरे स्थान पर आने वाले को 2000/- , साथ ही साथ 4 सांत्वना पुरस्कार नगद 1000/- प्रदान की जाएगी| इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रमाणपत्र एवं टीशर्ट प्रदान की जाएगी |

This post has already been read 33617 times!

Sharing this

Related posts