मेदिनीनगर । प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अभी कोई नहीं है। लोकसभा चुनाव में हमारा ढांचा चरमराया था। यह बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने पलामू दौरे के क्रम में पत्रकारों के साथ बातचीत के क्रम में कही।उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी से भागता है उसपर चर्चा होनी ही चाहिए। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में बताया कि गठबंधन तय है। सभी दल आज एक मंच पर हैं। सुबोधकांत ने कहा कि राज्य में अबतक 12 किसानों ने आत्महत्या की है। आज जो परिस्थिति बन चुकी है उसमें ज्यादातर ज़िले सूखे की चपेट में हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी क्षेत्रीय पार्टियों के बीच एकता का अथक प्रयास किया कांग्रेस ने लेकिन समझने में नाकाम रहे क्षेत्रीय दल। आज की परिस्थितियों में विचार की स्वतंत्रता खत्म हो चुकी है
This post has already been read 6034 times!