धर्मामेर ने मालदीव अंतरराष्ट्रीय चैलेंज खिताब जीता

माले। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कौशल धर्मामेर ने मालदीव अंतरराष्ट्रीय चैलेंज के फाइनल में रविवार को यहां हमवतन सिरिल वर्मा को सीधे गेमों में हराकर खिताब अपने नाम किया। इस महीने म्यामां अंतरराष्ट्रीय सीरीज के चैम्पियन बने मुंबई के 23 साल के इस खिलाड़ी ने 35 मिनट तक चले मुकाबले 21-13 21-18 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के आखिरी दिन पांच खिताबी मुकाबले में से चार में भारतीय खिलाड़ी शामिल थे लेकिन धर्मामेर के अलावा सभी को हार झेलनी पड़ी। महिला युगल के फाइनल में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी को जापान की सयाक होबारा और नात्सुकी सोनी की जोड़ी से 10-21 21-17 12-21 से हार का समाना करना पड़ा। साईप्रतीक कृष्णप्रसाद और अश्विनी भट्ट की मिश्रित युगल भारतीय जोड़ी को थाईलैंड की चालोम्फोन चारोइन्चिटामोर्न और चासिनी कोरपाप ने 21-11, 21-15 से हराया। पुरुष युगल में दूसरी वरीयता प्राप्त अरुण जार्ज और संयम शुक्ला की जोड़ी को जापान की शीर्ष वरीय केइशिरो मात्सुई और योशिनोरी ताकूची की जोड़ी के खिलाफ 9-21 20-22 से हार मिली।

This post has already been read 6229 times!

Sharing this

Related posts