गोड्डा। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त किरण पासी की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग से संबंधित सभी योजनाओं (उज्जवला योजना सहित) एवं जिला उपभोक्ता फोरम से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई । वैठक में उपायुक्त के द्वारा कहा गया कि जिले में पोडैयाहाट प्रखंड एवं बोआरीजोर प्रखंड मे जन वितरण प्रणाली के अन्तर्गत अधिकांश संख्या में शिकायत प्राप्त हो रहें हैं। संवंधित प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा जांच कर कार्य पूर्ण किया जाए। जिले में नेटवर्क की समस्याओं को दूर करने के संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि ई. पास मशीन में पूर्व में टू जी सिम लगा हुआ है जिसके कारण दूसरे नेटवर्क के 4जी सीम कन्वर्जन नहीं हो पा रहा है । इस संबंध में एन. आई. सी रांची को सुचित करने का निर्देश दिया गया ताकि ई. पास. मशीन में हुई गड़बड़ियों को दूर की जा सकें। समीक्षा के क्रम में आधार सीडिंग को शत प्रतिशत करने का निदेश सभी प्रखंड़ आपूर्ति को दिया गया। दाल भात योजना के अंतर्गत जिले में दाल भात केंद्र की स्थापना सदर अस्पताल गोड्डा में स्थल का चयन कर विभाग के द्वारा आरंभ कीया जाए ताकि गरीब लोगों को कम दर पर भोजन की सुविधा उपलब्ध हो एवं परेशानियों का सामना न करना पड़े। सभी डोर स्टेप डिलिवरी अभिकर्ता को खाद्यान्न आपूर्ति के साथ सहायक गोदाम प्रबंधक को चलान की पीली प्रति उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। एवं प्रखंड में मीड डे मील के लिए उपलब्ध चावल को गोदाम से सीधे तौर पर स्कूलों में पहुंचाया जाएं। जिला आपूर्ति विभाग के द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण किया जाए एवं सम्बघित बिभाग के प्रतिदिन का डेटा अपडेट किया जाए ताकि समस्याओं का समाधान ग्रुप के माध्यम से आसानी से की जा सकें। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंका राम, जिला सहकारिता पदाधिकारी देवेंद्र सिंह एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
This post has already been read 9673 times!