गोड्डा : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती किरण पासी की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग से संबंधित सभी योजनाओं (उज्जवला योजना सहित) एवं स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण – 2019 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई । वैठक में महोदया के द्वारा के द्वारा निदेश दिए गए कि जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभुकों का ऑनलाइन डाटा एंट्री 18.09.2019 तक हो जाने चाहिए । सभी प्रखंडों के एम .ओ को निर्देश दिए गए कि वे प्रतिदिन अपना डाटा अपलोड कर जिले के कार्यालय में सूचित करें जिसमें डीलर का नाम एवं कार्ड धारियों की संख्या का डिटेल प्रदर्शित किया हो। महोदया के द्वारा निदेश दिए गए कि सभी प्रखंडों के एम .ओ अपने डीलरों के साथ बैठक कर अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों में गोल्डन कार्ड बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें एवं यह सुनिश्चित करें कि गोल्डन कार्ड धारी को राशन उपलब्ध कराई जाये। गोल्डन कार्ड प्रज्ञा केंद्र में निशुल्क बनाए जा रहे हैं। उपायुक्त महोदया गोड्डा के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा भी स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 एप के बारें मे अपने अपने मोबाइल में ऐप के जरिए लोड करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ,जल शक्ति मंत्रालय ,भारत सरकार ,नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण- 2019 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर जिला एवं राज्य की स्वच्छता रैंकिंग की जाएगी । स्वच्छता रैंकिंग निम्नलिखित तीन कोटि के आधार पर की जाएगी ।प्रत्यक्ष अवलोकन में 30 अंक प्रदान किए जाएगें ।कार्यक्रम में प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया के लिए 35 अंक प्रदान किए जाएंगे। तत्पश्चात सेवा स्तर की प्रगति में 35 अंक प्रदान किए जाएंगे। इस प्रकार उन्होंने बताया कि हम सब मिलकर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण -2019 का हिस्सा बने और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया स्मार्टफोन के माध्यम से विभिन्न सवालों का जवाब देकर दर्ज कराएं । उन्होंने स्मार्टफोन के माध्यम से जनता की प्रक्रिया देने हेतु मोबाइल में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 ऐप के माध्यम से कैसे अपनी प्रतिक्रिया देनी है प्रशिक्षण दिए।मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी गोड्डा श्री बंका राम एवं आपूर्ति कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
This post has already been read 8020 times!