आठवीं तक के स्कूलों की मान्यता देने के नियम सरल करने की मांग

धनबाद। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन निरसा इकाई ने जिले के निजी विद्यालयों को कक्षा आठ तक की मान्यता प्रदान करने के नियम सरल करने की मांग की। इस संबंध में बुधवार को एसोसिएशन निरसा इकाई के पदाधिकारियों ने विधायक अरुप चटर्जी से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। विधायक ने संघ की मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया । साथ ही विधानसभा अध्यक्ष  के नाम भी एक पत्र देने की बात कही। 
ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 2011 में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी निजी विद्यालय से आरटीई के तहत कक्षा आठ तक की मान्यता के लिए प्रपत्र-1 भराकर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में जमा कराया था। इसके बाद कई बार स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन मुख्यालय को भेजा गया। परंतु अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि वर्तमान में मान्यता के लिए नई नियमावली में शर्तों को इतना कठोर बना दिया गया कि अधिकांश स्कूल उस शर्त को पूरा करने में असमर्थ हैं। ज्ञापन में एसाेसिएशन ने नियमों को सरल बनाकर निजी विद्यालयों को मान्यता देने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में रंजीत मिश्रा, संजीव कुमार, तापस पाल, सुदेश कुमार बबलू समेत दर्जनों स्कूल संचालक शामिल थे।

This post has already been read 6515 times!

Sharing this

Related posts