दिल्ली हाईकोर्ट ने 146 न्यायिक अधिकारियों का किया तबादला

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली की निचली अदालतों के 146 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया। हाईकोर्ट ने सभी न्यायिक अधिकारियों को 9 अप्रैल तक कार्यभार संभालने का आदेश दिया है।

हाईकोर्ट ने राऊज एवेन्यू में बने नए कोर्ट के लिए भी नए जजों को नियुक्त किया है। हाईकोर्ट ने राऊज एवेन्यू कोर्ट के लिए 9 न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति की है। हाईकोर्ट ने रोहिणी कोर्ट से सीनियर सिविल जज नवीन कुमार कश्यप को राऊज एवेन्यू कोर्ट का चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

हाईकोर्ट ने दिल्ली में सांसदों और विधायकों के खिलाफ दायर आपराधिक मामलों की सुनवाई कर रही कोर्ट को पटियाला हाउस कोर्ट से राऊज एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शिफ्ट कर दिया है। राऊज एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट की उस कोर्ट में भी एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ही बैठेंगे। हाईकोर्ट ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेटों की कोर्ट में सीबीआई की ओर से दायर दिल्ली के सभी मामलों को राऊज एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है।

This post has already been read 6903 times!

Sharing this

Related posts