दीपिका की नई फिल्म छपाक शुरु

मुंबई। पद्मावत के बाद दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म की विधिवत घोषणा कर दी गई है। साथ ही फिल्म का पहला पोस्टर भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। इस फिल्म का शीर्षक छपाक रखा गया है और दीपिका इस फिल्म में एसिड अटैक की पीड़िता की भूमिका निभा रही हैं। ये फिल्म असली जिंदगी में एसिड अटैक का सामना करने वाली लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है और दीपिका के किरदार का नाम मालती है। लक्ष्मी अग्रवाल पर सन 2005 में उस वक्त एसिड से हमला किया गया था, जबकि वे सिर्फ 15 साल की हुआ करती थीं। ये करतूत उनसे एक तरफा प्यार करने वाले एक शख्स ने की थी। लक्ष्मी अग्रवाल इन दिनों एक टीवी शो के साथ बतौर होस्ट जुड़ी हुई हैं। एक खास बात ये है कि इस फिल्म के साथ दीपिका फिल्म निर्माण के मैदान में उतर रही हैं। इस फिल्म का निर्माण दीपिका पादुकोण द्वारा बनाई गई फिल्म निर्माण कंपनी करने जा रही है। सोमवार से फिल्म की पहले दिन की शूटिंग शुरु की गई है। साथ ही फिल्म की रिलीज तारीख भी तय कर दी गई है। घोषणा के मुताबिक, ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज की जाएगी। पिछले साल आलिया भट्ट को लेकर राजी फिल्म बनाने वाली मेघना गुलजार इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं। दीपिका के अलावा फिल्म में विक्रांत मैसी महत्वपूर्ण रोल निभाने जा रहे हैं। मेघना के पिता गुलजार इस फिल्म के लिए गीत लिखेंगे।

This post has already been read 4960 times!

Sharing this

Related posts