खटाल में काम करने वाले युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत

जमशेदपुर बागबेड़ा के एमजीएम अस्पताल में मंगलवार को एक घायल युवक को संदिग्ध स्थिति में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत युवक की पहचान परसुडीह थाना क्षेत्र राहरगोड़ा के मंदिर के पास रहनेवाले 26 वर्षीय विनोद यादव के रूप में की गई। वह एक खटाल में काम करता था। मृतक के परिजनों ने खटाल मालिक पर मारपीट का आरोप लगाया है। मृतक के भाई ने बताया कि आज सुबह जानकारी मिली कि उसके भाई की तबीयत खराब है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब वे अस्पताल पहुंचे तो उसकी भाई की मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि खटाल मालिक से जब उसकी मौत के बारे में पूछा गया तो वो अलग-अलग बयान देते हैं। इस सबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि परसुडीह थाना क्षेत्र राहरगोड़ा के मंदिर के पास रहनेवाला विनोद यादव बागबेड़ा थाना क्षेत्र के पुआल टाल में काम करता था। काम के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने पर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है। उन्होने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

This post has already been read 7528 times!

Sharing this

Related posts