मधुपुर उपचुनाव के मतगणना को लेकर डीसी ने बैठक की

देवघर : मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आगामी 2 मई को होने वाले मतगणना को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सूचना भवन के सभागार में किया गया। 
 जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतगणना से जुड़ी विस्तृत जानकारी देते हुए सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्देश दिया कि मतगणना को लेकर निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित तरीके कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि सुव्यवस्थित तरीके से मतगणना कराया जा सके। 
 उन्होंने कहा कि सभी माइक्रो ऑब्जर्वर ’’ऑब्जर्वर’’ के आँख और कान है एवं ऑब्जर्वर के साथ सीधे संपर्क में रहेंगे तो आप सभी अपने कार्य को बेहतर तरीके से निर्वहन करें। साथ ही रिपोर्टिंग का भी कार्य निर्धारित फॉर्मेट में करते हुए मतगणना ड्यूटी को पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाना सुनिश्चित करें। 
 उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के आदेश पर आज डीसी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी द्वारा इस बैठक का आयोजन किया गया। 

This post has already been read 5536 times!

Sharing this

Related posts