सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होकर डु प्लेसिस बोले- हम पूरे टूर्नमेंट में अच्छा नहीं खेले

लंदन। वर्ल्ड कप पाकिस्तान के खिलाफ अपना 7वां मुकाबला खेलने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 49 रन से हार गई और इसी के साथ वह इस टूर्नमेंट में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। मैच के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान ने निराशा जताते हुए स्वीकार किया कि उनकी टीम इस टूर्नमेंट में अच्छी क्रिकेट नहीं खेल पाई। पाकिस्तान के इस मैच में साउथ अफ्रीका को 309 रन का लक्ष्य दिया था और अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर 259 रन ही बना पाई। मैच के बाद डुप्लेसिस ने कहा, ‘हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। हमने यहां अच्छी बोलिंग नहीं की। वैसे इससे पहले हमने इस टूर्नमेंट में अच्छी बोलिंग की थी लेकिन आज हम ऐसा नहीं कर पाए और हमने बहुत खराब शुरुआत की। इस पर 300 से ज्यादा का टारगेट मिलना यानी हमारे द्वारा 20-25 रन ज्यादा लुटा देना था।’ डुप्लेसिस ने यहां खिलाड़ियों के चोटिल होने पर भी निराशा जताते हुए कहा, ‘खिलाड़ी अंदर-बाहर होते रहे। हमें यहां अच्छी शुरुआत की जरूरत थी। लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। जैसे-जैसे हम पार्टनरशिप बनाते थे वैसे ही हम विकेट गंवा बैठते थे। पूरे टूर्नमेंट हम ऐसे ही खेले। यहां तक कि हम स्पिन के खिलाफ खराब ही खेले। यह विश्वास खोने की झलक था।’ डुप्लेसिस ने कहा, ‘हम इससे उबरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन खेल में कॉन्फिडेंस का होना एक अलग ही महत्व रखता है। जब आप अच्छा खेल रहे होते हैं तो हर गेंद आपके पाले में ही गिरती है।’ पाकिस्तान के खेल की तारीफ करते हुए साउथ अफ्रीका कप्तान ने कहा, ‘जब आप पाक जैसी टीम के खिलाफ खेल रहे होते हैं और अगर वे विकेट चटकाते हैं तो फिर वह आपको दबाव में ले आते हैं।’ इस मौके पर उन्होंने अपनी टीम के लेग स्पिनर इमरान ताहिर की तारीफ भी की। इस मैच में दो विकेट लेने वाले ताहिर अब अफ्रीका महाद्वीप से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा (39) विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रेकॉर्ड उन्हीं के हमवतन एलन डोनाल्ड (38) के नाम था।

This post has already been read 5478 times!

Sharing this

Related posts