–प्रमाणिक एप्स से युक्त और एआई पावर्ड, निरंतर मनोरंजन के 17 लाख से अधिक घंटे, क्लाउड टीवी प्रमाणित एओएसपी
भारत में किफायती कीमतों पर नवीनतम प्रौद्योगिकी लाने के लिये प्रतिबद्ध दाईवा वह पहला भारतीय ब्राण्ड बन गया है, जिसने अपने फुल एचडी क्वॉन्टम ल्युमिनिट टीवी में व्यक्तिपरक रूप से निर्मित यूआई ‘द बिग वॉल’ लॉन्च किया है। बिग वॉल यूआई वर्तमान में 124 सेमी (49) ‘डी50एफ58एस’ के साथ उपलब्ध है और बाद में सभी नये दाईवा स्मार्ट टीवीज पर उपलब्ध होगा। यह स्मार्ट टीवी मनोरंजन और फीचर्स के मामले में बेहतरीन होगा, इसमें सर्फ, पर्सनलाइज और डिस्कवर करने के लिए ढेरों विकल्प हैं। नये यूजर इंटरफेस का डिजाइन सोच-समझकर बनाया गया है, जिसमें उपयोग के लिये सरल डिस्प्ले है, जो सुचारू, सहज नैविगेशन प्रदान करता है और यूजर के अनुभव को समृद्ध बनाता है। दाईवा टीवी में मशीन-लर्निंग एल्गोरिदम का इष्टतम उपयोग हुआ है, यह डाटा के उपभोग में यूजर के ज्ञान और पद्धति का संग्रह करता है और भविष्य के लिये अनुमान तथा सुझाव बनाता है। बिग वॉल यूआई यूजर्स के लिये 17 लाख से अधिक घंटों के कंटेन्ट को सहयोग देता है और होम स्क्रीन पर एआई तथा ओटीए अपडेट्स के साथ प्रचलित ट्रेलर, संगीत, फिल्में, टीवी शोज, आदि दिखाता है। इस टीवी में ‘मूवी बॉक्स’ नामक एप है, जिसमें 7000 से अधिक निशुल्क फिल्में हैं। इस टीवी में कई प्रमाणित एप्स भी हैं, जैसे हॉटस्टार, ज़ी5, सोनी लिव, जियो सिनेमा, सन नेक्स्ट, वूट, आदि। दाईवा टीवीज के साथ नये यूआई पर टिप्पणी करते हुए वीडियोटेक्स के निदेशक एवं दाईवा टीवी के संस्थापक श्री अर्जुन बजाज ने कहा, ‘‘अपने यूजर्स के लिये कस्टम यूआई की घोषणा करने वाला पहला भारतीय ब्राण्ड बनकर हम खुश और गर्वान्वित हैं। बिग वॉल यूआई एक नया, उपयोग में सरल और अधिक सहज यूजर अनुभव है, जो हमारे विजन ‘‘एक्सपेक्ट द अनएक्सपेक्टेड’’ के अनुरूप है। नया यूआई देश में डिजिटाइज्ड कंटेन्ट के बढ़ते उपभोग के अनुसार है और यूजर की जरूरत के हिसाब से काम करता है। आगे चलकर ‘द बिग वॉल’ 80 सेमी (32) से लेकर 165 सेमी (65) तक के हमारे सभी स्मार्ट टीवीज में उपलब्ध होगी।’’ स्लिम 124 सेमी (49) ‘डी50एफ58एस’ में शानदार क्लैरिटी और बेहतरीन डिटेलिंग है और रंगों में काफी गहराई है। A+ ग्रेड पैनल वाले अत्याधुनिक डिस्प्ले और 1920*1080 पिक्सल्स के एफएचडी रिजॉल्यूशन के साथ यह स्मार्ट टीवी 1.07 बिलियन रंगों को सहयोग देता है, क्योंकि इसमें क्वॉन्टम ल्युमिनिट टेक्नोलॉजी दी गई है, जो लाल को और अधिक लाल, हरे को ज्यादा हरा और नीले को ज्यादा नीला बनाती है, यानी रंगों को गहरा करती है। सुगम इंटरफेस वाला यह टीवी क्वाड कोर प्रोसेसर पर चलता है, एंड्रॉइड 8.0 से युक्त है और इसमें 1जीबी रैम तथा 8जीबी रोम है। यह स्मार्ट टीवी असीमित संभावनाओं के द्वार खोलता है- फिल्मों, संगीत, गेम्स और कई प्रकार के अन्य ऑनलाइन कंटेन्ट को स्ट्रीम करें। इस टीवी में सीडीई (कंटेन्ट डिस्कवरी इंजिन) की सुविधा भी है, जिसके द्वारा आप होम स्क्रीन के सर्च बार में केवल नाम लिखकर प्रमाणित एप्स पर उपलब्ध अपने पसंदीदा टीवी शोज या मूवीज ढूंढ सकते हैं। इस टीवी के साथ एक सुपर स्मार्ट रिमोट और माउस आता है, ताकि नैविगेशन के लिये पॉइंट या क्लिक किया जा सके। यह उत्पाद 1 साल की वारंटी के साथ आता है। हालांकि, यदि आप खरीदारी के 15 दिनों के भीतर गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध माई दाईवा एप पर उत्पाद को रजिस्टर करते हैं, तो आपको 1 साल की अतिरिक्त वारंटी निशुल्क मिलेगी।
नये यूआई वाला यह उत्पाद भारत के अग्रणी रिटेल और ईकॉमर्स स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। अधिक जानकारी के लिये www.daiwa.in देखें।
दाईवा के विषय में:
ग्रुप कंपनी ‘वीडियोटेक्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड‘ के तहत टीवी उद्योग में 34 साल से अधिक के अनुभव के साथ, दाईवा ने बेमिसाल गुणवत्ता के उत्पादों एवं कीमतों के साथ असाधारण, महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी की पेशकश करने के एक उद्देश्य के साथ भारत में टीवी सेगमेंट में प्रवेश किया। दाईवा को टीवी के लिए कई श्रेय जाते हैं। इसमें भारतीय बिजली की खपत पैटर्न को सपोर्ट करना, बॉक्स स्पीकर्स, एयर माउस और टीवी बनाने के लिए समूचे बैक एंड इंटीग्रेशन पहली बार लाने का श्रेय शामिल है। दाईवा गर्व के साथ भारत में निर्मित और भारत के लिए निर्मित उत्पादों की विनिर्माता है। यह ब्रांड अपनी पेशकशों में निरंतर क्वालिटी एवं एकरूपता सुनिश्चित करता है। भारत में मदरबोर्ड बनाने के लिए इसके एसएमटी (सरफेस माउंटिंग), पैनल एसेंबली के लिए क्लीन रूम, एमआइ (मैनुअल इंसर्शन) लाइन, ऑटोमैटिक एफए (फाइनल एसेंबली) लाइन देश में विनिर्माण गुणवत्ता एवं सुविधाओं के लिए नये मानक स्थापित करते हैं। विभिन्न सामरिक साझेदारियों एवं पाइपलाइन में मौजूद गठजोड़ के साथ, इस ब्रांड का उद्देश्य श्रेणियों में अपनी उत्पाद श्रृंखला को विस्तारित करना और तकनीक के साथ ग्राहकों की जिंदगी को बेहतर बनाना है।
This post has already been read 7070 times!