दालिलाह ने बाधा दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाया

डेस मोइनेस (अमेरिका)। ओलंपिक चैंपियन दालिलाह मुहम्मद ने अमेरिकी चैंपियनशिप में 400 मीटर बाधा दौड़ में जीत के दौरान महिला एथलेटिक्स में लंबे समय से चला आ रहा विश्व रिकार्ड तोड़ा। रविवार को बारिश से भीगे ड्रेक स्टेडियम में 29 साल की दालिलाह ने 52 .20 सेकेंड के समय के साथ नया विश्व रिकार्ड बनाया। दालिलाह ने 16 साल पहले 2003 में रूस की यूलिया पेचोनकिना के 52 .34 सेकेंड के पिछले विश्व रिकार्ड में सुधार किया।

This post has already been read 9630 times!

Sharing this

Related posts