हार्ट अटैक से सीआरपीएफ जवान की मौत

हजारीबाग । चुनाव कराने चुरचू में डयूूटी में आए सीआरपीएफ बटालियन 22, बटालियन 131 कंपनी में तैनात जवान शिवकुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। मृतक जवान शिवकुमार पिता ओमप्रकाश बघीवाल थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश) का रहने वाला था।उपायुक्त द्वारा शव का तत्काल पोस्टमार्टम कराया गया। बिना विलंब निर्वाचन शाखा उपायुक्त कार्यालय द्वारा अनुग्रह अनुदान पंद्रह लाख रुपए का चेक पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया गया।

घटना को लेकर क्लस्टर चुरचू में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी। इधर उक्त घटना की जानकरी मिलते ही चुरचू बीडीओ सह सीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी नीतू सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. एपी चेतण्य, चुरचू थाना प्रभारी तरुण बाखला पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

This post has already been read 11074 times!

Sharing this

Related posts