केरल में फिर कोरोना विस्फोट 24 घंटे में 7545 नए केस और 136 मौतों से हड़कंप…

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में केरल में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,545 नए मामले सामने आए हैं और महामारी से और 136 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, पड़ोसी राज्य कर्नाटक में कोविड-19 के 261 नए मामले सामने आए जबकि पांच और मरीजों की मौत हा गई।

और पढ़ें : जवानों संग दिवाली मना पीएम मोदी ने भरा जोश…

केरल सरकार ने तिरुवनंतपुरम में लेटेस्ट डेटा साझा कर बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 49.95 लाख को पार कर गए हैं जबकि कुल मृतक संख्या 32,734 पहुंच गई है। सरकार की विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार से 5,963 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 48,87,350 पहुंच गई है।

Ads

विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में 74,552 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, 136 मौतों में से 55 पिछले कुछ दिनों में हुई हैं, जबकि 21 मौतों की पिछले साल जून तक दस्तावेजीकरण की कमी के कारण पुष्टि नहीं हो सकी थी। उसमें बताया गया है कि केंद्र के नए दिशा-निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के बाद अपील के आधार पर 60 मौतों को कोविड से हुई मृत्यु माना गया है।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें : YouTube

वहीं बेंगलुरु में कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कर्नाटक में बृहस्पतिवार को 261 नए मामले सामने आए और पांच संक्रमितों की मौत हुई। इसके बाद कुल मामले बढ़ कर 29,89,275 पहुंच गए हैं जबकि कुल मृतक संख्या 38,0985 हो गई है। विभाग के मुताबिक, दिन में 296 संक्रमितों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 29,72,884 हो गई है। उसने बताया कि राज्य में 8267 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

Ads

This post has already been read 21730 times!

Sharing this

Related posts