ताजा खबरेदिल्ली

ईडी की छापेमारी से नहीं डरेगी कांग्रेस : खड़गे

हम जनता की आवाज उठाते रहेंगे। उनकी पार्टी मोदी सरकार की इन धमकियों से डरने वाली नहीं है बल्कि डट कर सामना करेगी।

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के घरों, दफ्तरों पर हुई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है।

खड़गे ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ईडी की कार्रवाई से डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि हम जनता की आवाज उठाते रहेंगे। उनकी पार्टी मोदी सरकार की इन धमकियों से डरने वाली नहीं है बल्कि डट कर सामना करेगी।

इसे भी पढ़ें : रेत माफिया ने खत्म कर दिया खूंटी की बनई नदी का अस्तित्व

खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार भारत जोड़ो यात्रा की अपार सफलता से डरी हुई है। यह सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में ईडी ने जो रेड किए हैं उसमें 95 फीसदी विपक्षी नेता हैं, और सबसे ज़्यादा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ हैं।

उन्होंने कहा कि रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन के पहले मोदी सरकार द्वारा ईडी का दुरुपयोग कर छत्तीसगढ़ के हमारे कांग्रेस नेताओं पर छापा मारना, भाजपा की कायरता को दर्शाता है।

और पढ़ें : ब्राजील में बाढ़, भूस्खलन का कहर, 24 से अधिक लोगों की मौत

उल्लेखनीय है कि ईडी ने कोयला खनन मामले में आज छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की है। इस दौरान ईडी ने कई कांग्रेस नेताओं के आवास और कार्यालय परिसर में भी छापेमारी की है। जिसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है।

कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में इस मुद्दे पर पत्रकार वार्ता भी की। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पत्रकार वार्ता में कहा कि इस तरह की कार्रवाई हमें अधिक मजूबती से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार की दोयम दर्जे की प्रतिशोध लेने और प्रताड़ित करने की राजनीतिक का विरोध करने के लिए प्रेरित करेगी।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button