रामगढ़। जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल सोंदा में कांग्रेस नेता कमलेश नारायण शर्मा हत्याकांड में गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी चंचला शर्मा (50) भी जिंदगी की जंग हार गईं। उनका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा था। मंगलवार की देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली।
और पढ़ें : झारखंड में अब अनाथ बच्चों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ…
उल्लेखनीय है कि सेंट्रल सौंदा के बदमाशों ने 15 अक्टूबर की रात कमलेश नारायण शर्मा के घर में घुसकर हमला किया था, जिसमें उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पति को बचाने के लिए बीच में आई चंचला को अपराधियों ने लोहे के रॉड से सिर पर कई जगह वार कर गंभीर रूप घायल कर दिया था। गंभीर हालत में उन्हें रिम्स रांची रेफर कर दिया गया था। वह पिछले चार दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थी। चंचला इस घटना की मुख्य चश्मदीद गवाह थीं।
ज्यादा ख़बरों के लिए आप हमारे फेसबुक पेज पर भी जा सकते हैं : Facebook
इधर, चंचला की मौत के बाद सेंट्रल सौंदा में दहशत के बीच शोक का माहौल है। चंचला की भी मौत की सूचना मिलते ही बुधवार को काफी संख्या में लोग कमलेश नारायण शर्मा के घर पर पहुंचे। उनके घर पर एक सेक्शन पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। चंचला शर्मा के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसी सौंदा दुमहुहानी श्मशान घाट पर ही दाह संस्कार किया जाएगा, जहां पति कमलेश नारायण शर्मा का अंतिम संस्कार हुआ था।
आरोपितों पर चलेगा दोहरा हत्या का मुकदमा
कांग्रेस नेता कमलेश नारायण शर्मा की हत्या और अब उनकी पत्नी चंचला की मौत के बाद जेल भेजे गए अभियुक्तों पर दोहरा हत्या का मुकदमा चलेगा। इस संबंध मे पुलिस का कहना है कि यह जघन्य अपराध है। न्यायालय से फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जाएगी।
This post has already been read 13177 times!