कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी, राहुल गांधी देश से मांगें माफीः रघुवर दास

रांची : राफेल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से साफ हो गया है कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर कुठाराघात करने की कोशिश की है। 

गुरुवार शाम मुख्यमंत्री दास हरमू स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। राफेल मामले पर कांग्रेस द्वारा चुनावी लाभ उठाने, देश की जनता की आंखों में धूल झोंकने और भारतीय सेना का मनोबल नीचा करने का जो प्रयास किया गया, उसपर कांग्रेस और राहुल गांधी को देश की जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगनी चाहिए।   

उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी अदालत ने राफेल के संबंध में पूर्व के निर्णय को बहाल कर दिया है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोगों को गुमराह करने के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से सबकुछ साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। इसलिए राहुल गांधी देश से माफी मांगें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में ही राहुल गांधी के राफेल के मुद्दे को देश की जनता ने नकार दिया था और अब सुप्रीम कोर्ट ने भी नकार दिया है। अब झूठ और फरेब की राजनीति नहीं चलेगी। झारखंड विधानसभा चुनाव में भी जनता अपना फैसला सुना देगी।

आजसू के साथ गठबंधन पर निर्णय राष्ट्रीय स्तर से होगा

आजसू के साथ गठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री दास ने कहा कि गठबंधन को लेकर फैसला केंद्रीय नेतृत्व करता है। गठबंधन की बात राष्ट्रीय स्तर पर है और निर्णय वहीं से होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता 65 पार के लक्ष्य को पाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और हम अपने बल पर ये लक्ष्य हासिल करेंगे। मुख्यमंत्री दास ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में स्थिरता स्थापित की है और हमारी पहचान पारदर्शिता एवं गुड गवर्नेंस है। पिछले पांच वर्षों में जनकल्याकारी योजनाओं को जिस प्रकार धरातल पर उतारा है, उसे लेकर भाजपा जनता के बीच जाएगी तथा 65 पार के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

This post has already been read 7097 times!

Sharing this

Related posts