कांग्रेस उम्मीदवार धरने पर बैठे, उन्हें चाहिए संवैधानिक अधिकार

मेदिनीनगर। डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर के कोशिआरा बूथ पर कांग्रेस उम्मीदवार व राज्य के पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी पर पथराव की घटना को लेकर शनिवार शाम को पलामू समाहरणालय गेट के समीप केएन त्रिपाठी व उनके समर्थक धरने पर बैठ गए हैं।चुनाव के दौरान हुई घटना से मेदिनीनगर शहर का माहौल काफी गर्म हो चुका है। धरना शुरू करनेवाले त्रिपाठी का कहना है कि हमें संवैधानिक अधिकार चाहिए। इस अधिकार से हमें कोई वंचित नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि उक्त घटना में एक कार्यकर्ता के सिर में चोट लगी है लेकिन उनकी शिकायत तक दर्ज नहीं की गई। त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने घटना की पूरी जानकारी चुनाव आयोग को दी है। उन्हें न्याय चाहिए। त्रिपाठी ने मझिगावां, नगवा व कोशिआरा बूथ के चुनाव को रद्द करने की मांग की है। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी की भूमिका की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।

This post has already been read 8948 times!

Sharing this

Related posts