पीएसएलवी-सी47 के सफल प्रक्षेपण पर रास में दी गई इसरो, वैज्ञानिक दल को बधाई

नई दिल्ली। राज्यसभा में पीएसएलवी-सी47 के, भारतीय उपग्रह कार्टोसैट-3 और 13 नैनो अमेरिकी उपग्रहों के साथ सफल प्रक्षेपण को भारत के अंतरिक्ष अभियान की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए बृहस्पतिवार को इसरो और अंतरिक्ष विभाग के वैज्ञानिकों को बधाई दी गई।

सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने पीएसएलवी-सी47 के सफल प्रक्षेपण का जिक्र करते हुए कहा कि देश को एक बार फिर गौरवान्वित करते हुए इसरो ने पीएसएलवी-सी47 रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया। आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन केंद्र से प्रक्षेपित यह रॉकेट अपने साथ कार्टोसैट-3 उपग्रह तथा अमेरिका के एक दर्जन से अधिक नैनो उपग्रहों को ले कर गया और सभी उपग्रहों को उनकी कक्षा में स्थापित कर दिया।

नायडू ने कहा कि कार्टोसैट..3 तीसरी पीढ़ी का दक्ष उन्नत उपग्रह है जिसमें हाई रिजॉल्यूशन इमेजिंग क्षमता है। उन्होंने कहा कि इसरो की इस उपलब्धि ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है जिसके लिए वह अपनी ओर से और पूरे सदन की ओर से इसरो तथा इस परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों को बधाई देते हैं। गौरतलब है कि इसरो ने बुधवार को पीएसएलवी-सी47 का श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से सफल प्रक्षेपण किया। यह रॉकेट अपने साथ पृथ्वी पर नजर रखने वाले भारत के उपग्रह कार्टोसैट-3 और अमेरिका के 13 नैनो उपग्रह लेकर गया।

This post has already been read 6276 times!

Sharing this

Related posts