Jharkhand : मुख्यमंत्री की पहल पर कोरोना काल के बाद बच्चों को पुनः पढाई से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन

Ranchi : कोरोना काल में लॉकडाउन से स्कूल बंद रहे थे। संक्रमण के कालखंड ने हाशिए पर खड़े बच्चों, बच्चियों और विशेष जरूरत वाले बच्चों के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चे सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग बच्चों में पढ़ाई को लेकर आई दूरी को पाटने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

जल्द ही राज्य में शुरू होगा फ्लाइंग एकेडमी, एयर होस्टेस के प्रशिक्षण की भी होगी सुविधा,जाने पूरी खबर

इस कड़ी में शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा 12 व 13 अप्रैल 2022 को होटल बीएनआर चाणक्य में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, ताकि अन्य राज्यों और समाज द्वारा लॉकडाउन के बाद बच्चों की पढ़ाई के लिए की गई बेहतर पहल पर चर्चा की जा सके और उन्हें समझा जा सके।

क्या आप कभी गए हैं रंगरौली धाम! यहां होती है मुर्गे की बलि

कॉन्क्लेव में विभिन्न राज्यों से भाग लेने वाले विशेषज्ञ अपने विचारों को साझा करेंगे। कॉन्क्लेव में शिक्षा क्षेत्र को और मजबूत करने में सहयोगात्मक प्रयास के लिए झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद और केयर इंडिया (कंसोर्टियम पार्टनर्स) के बीच एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किया जायेगा। उनके विचार और किए गए बेहतर कार्यों और सुझावों को अपनाकर बच्चों में सीखने की क्षमता का पुनः संचार करने पर सरकार का फोकस होगा।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

This post has already been read 12144 times!

Sharing this

Related posts