नशा मुक्ति के लिए कोबरा बटालियन ने चलाया जागरुकता अभियान

हजारीबाग । अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस बरही प्लस टू उच्च विद्यालय में कोबरा वाहिनी 203 के तत्वावधान में एक जागरुकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. सुमित शेहगल ने कहा कि नशा कोई भी हो, वह हमारी सेहत के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि आज देश ही नहीं दुनियाभर के युवा बड़ी तेजी से नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं। इससे न सिर्फ उनका करियर और जीवन बर्बाद होता है बल्कि परिवार, समाज और देश का भी नुकसान होता है। ऐसे में युवाओं को इस लत से रोकने के लिए जरूरी है कि माता-पिता और अभिभावकों को इस बात की जानकारी दी जाए। अभियान के दौरान उप निरीक्षक पंकज कुमार यादव ने बच्चों से समाज में नशा मुक्ति अभियान को जन-जन तक पहुंचने का आह्वान किया। प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार नीरज ने कहा कि बच्चों को नशे से बचाने के लिए जरूरी है कि अभिभावक उन पर नजर रखे और उसके दोस्तों पर भी। कार्यक्रम में कन्हैया कुमार, विकास मिश्रा, रेणु देवी के अलावा कोबरा जवानों में आरएस यादव, नरसिंह, असिस्टेंट धनवीर सिंह,आदि मुख्य रूप से उपस्थित। 

This post has already been read 7687 times!

Sharing this

Related posts