इस साल अप्रैल से नवंबर के दौरान 4.4 प्रतिशत बढ़ा कोयला आयात

नयी दिल्ली। देश का कोयला आयात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर के दौरान 4.4 प्रतिशत बढ़कर 16.14 करोड़ टन पर पहुंच गया। यह आंकड़ा ऐसे समय आया है जब केंद्र ने चालू वित्त वर्ष में इस ईंधन का आयात 23.5 करोड़ टन पर सीमित रहने का भरोसा जताया है। कोयला व इस्पात क्षेत्र की ई-वाणिज्य कंपनी एमजंक्शन के आंकड़ों के अनुसार, इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कोयला आयात 15.46 करोड़ टन रहा था।

एमजंक्शन टाटा स्टील और सेल का संयुक्त उपक्रम है। एमजंक्शन ने कहा, ‘‘प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर के दौरान 16.14 करोड़ टन कोयले का आयात हुआ। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 15.46 करोड़ टन से 4.4 प्रतिशत अधिक है।’’ मासिक आधार पर नवंबर महीने में हालांकि कोयला आयात साल भर पहले की तुलना में 0.8 प्रतिशत कम होकर 1.78 करोड़ टन पर आ गया।

नवंबर 2018 में यह 1.79 करोड़ टन रहा था। एम जंक्शन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय वर्मा ने कहा, ‘‘तापीय बिजली संयंत्रों में कमजोर मांग और समुद्र के जरिये आयातित कोयले की कीमतों में वृद्धि से आलोच्य महीने में आयात कम हुआ। चौथी तिमाही में घरेलू उत्पादन में वृद्धि से आने वाले महीनों में आयात कम रहने की उम्मीद है।’’ देश में वित्त वर्ष 2018-19 में कोयला उत्पादन 73.03 करोड़ टन जबकि आयात 23.52 करोड़ टन था।

This post has already been read 7617 times!

Sharing this

Related posts