मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को पुनर्जीवित करने के लिए यहां शराब और मांस की बिक्री पर पूर्णता पाबंदी लगाने की घोषणा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने की है। सीएम का आदेश सोमवार से लागू हो गया है। मांस और शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश देने के साथ ही योगी ने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इस आदेश के बाद इस कारोबार से प्रभावित होने वाले लोग दूध बेचने का व्यवसाय कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने द्वापर युग का स्मरण करते हुए कहा कि दूध उत्पादन और दूध की बिक्री के लिए यहां के लोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।

कृष्णोत्सव 2021 यानी की जन्माष्टमी के अवसर आयोजित किये गए एक विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि ब्रज भूमि को साकार करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे और इसके लिए निधि की कमी को आड़े नहीं आने दिया जायेगा। हम आधुनिक टेक्नोलॉजी और संस्कृति के साथ ही अध्यात्म का सुगम मिलन बनाकर इस इलाके को विकसित करने का प्रयत्न कर रहे हैं। योगी ने महाविद्या रामलीला मैदान पर आयोजित समारोह में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों पर भी निशाना साधा और कहा कि जो लोग अब तक हिंदू त्योहार को नजरअंदाज करते थे और मंदिर जाने से परहेज करते थे वो भी अब राम और कृष्ण का गुणगान करने लगे हैं और उन्हें अपना बताने लगे हैं।
और पढ़ें : बाजारों में बिक रहा नुकशान दायक मिलावटी गुड, कैसे करें ‘असली’ या ‘नकली’ की पहचान
पल-पल की खबरों के लिए प्लेस्टोर से एप्प डाउनलोड करें :
This post has already been read 14272 times!