सीएम ने हेमंत सोरेन को पौराणिक कथा पढ़ने की दी सलाह

दुमका। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के आपत्तिजनक बयान पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें पौराणिक कथा पढ़नी चाहिए। सीएम ने कहा कि चूहा भगवान गणेश का वाहन है और भगवान गणेश कष्ट निवारक देवता हैं। झारखंड को कष्ट झामुमो और कांग्रेस ने जो इन 14 वर्षो में दिया है, वह कष्ट चूहा और गणेश भगवान ही निवारण कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री शनिवार को इंडोर स्टेडियम में उज्जवला दीदी उन्मुखीकरण के लिए प्रमंडलस्तरीय सम्मेलन में भाग लेने दुमका पहुंचे थे।राजभवन में प्रेसवार्ता कर सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बौखला गए है। संतालपरगना में घिसकते जनाधार से बौखला गए है। सीएम ने कहा कि उन्हें जानकारी रहनी चाहिए, मै हेमंत सोरेन से ज्यादा झारखंडी हूं। मेरा जन्म टाटा स्टील पीएमसीएच में हुआ है। कोई भी टाटा मेन अस्पताल, जेएनएसयू में जाकर मेरा जन्मतिथि देख सकता है। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष नेता जो अपने को झारखंडी कहते हैं, सबसे ज्यादा आदिवासियों का अहित करने का काम सोरेन परिवार ने किया है।

This post has already been read 10061 times!

Sharing this

Related posts