ड्रेसिंग रूम में सबसे नटखट खिलाड़ी हैं क्रिस गेल : केएल राहुल

जयपुर। किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेाबज लोकेश राहुल ने रविवार को कहा कि टीम के उनके साथी और वेस्ट इंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ड्रेसिंग रूम में नटखट खिलाड़ी होने के अलावा टी20 प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी हैं। गेल के सलामी जोड़ीदार राहुल ने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ वेस्ट इंडीज के इस खिलाड़ी की ऊर्जा भी बढ़ती हुई लग रही है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के आईपीएल मैच से पूर्व राहुल ने कहा, ‘गेल खेल सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज हैं। लेकिन वह हमेशा मजाक करता रहता है और मेरी टांग खींचने की कोशिश करता है। वह ड्रेसिंग रूम में सीनियर खिलाड़ी लगता। बल्कि वह ड्रेसिंग रूम में सबसे नटखट और शरारती खिलाड़ी है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं गेल के साथ काफी खेला हूं, हमें आरसीबी में कुछ वर्षों तक एक साथ बल्लेबाजी का मौका मिला और वह मुझे 21 साल का लड़का समझता है। मैंने उससे काफी कुछ सीखा। मुझे उसका साथ पसंद है।’ आज रात 8 बजे से राजस्थान रॉयल्स और किग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा। राजस्थान टीम की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे तो वहीं, पंजाब टीम की कप्तानी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन करेंगे। अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स इस सीजन की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है और वे पहले मैच में घरेलू हालात का फायदा उठाने के लिए बेताब होंगे। रहाणे ने आईपीएल में अब तक 2417 रन बनाए हैं और वह राजस्थान में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

This post has already been read 6886 times!

Sharing this

Related posts