मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की कामदगिरि की परिक्रमा

चित्रकूट । भगवान राम की तपोभूमि के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मनोकामनाओं के पूरक देवता भगवान कामतानाथ के दर्शन कर और पूजन किया। इसके बाद साधु -संतो और राजनेताओं के साथ कामदगिरि पर्वत की पंचकोसीय परिक्रमा लगाई। इस दौरान उन्होंने  लक्ष्मण पहड़िया (पहाड़ी) पर 15 करोड़ रुपये की लगात से बने उत्तर प्रदेश के पहले रोप-वे का उद्घाटन किया। 

योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम में लिया। झाड़ू लगाई। जनता को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। भगवान राम की तपोभूमि से प्लास्टिक और पालीथीन मुक्त अभियान का शुभारंभ किया। कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में धूम्रपान को प्रतिबंधित करने के साथ बैनर और होर्डिंग हटाने के आदेश दिए। इसके बाद जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  पंचकोसीय परिक्रमा में मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख रूप से कामदगिरि प्रमुख द्वार के संत स्वामी मदन गोपाल दास, भरत मंदिर के महंत दिव्य जीवन दास महाराज, श्री तुलसी पीठ के उत्तराधिकारी रामचंद्र दास महाराज आदि प्रमुख संत मौजूद रहे। परिक्रमा मार्ग की सफाई के वक्त मुख्यमंत्री के साथ जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ,नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ,लोनिवि राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, बाँदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल, डीएम शेषमणि पांडेय आदि ने भी झाड़ू लगाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारहा के हनुमान जी के दर्शन और पूजन करके आशीर्वाद लिया। खोही ग्राम पंचायत के प्लास्टिक और पॉलीथिन मुक्त अभियान में हिस्सा लिया।

उत्कृष्ट कार्य के लिए सुमन त्रिपाठी, दिव्या त्रिपाठी और गोविन्द निषाद आदि पांच प्रधानों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन का शुभारंभ किया था। स्वच्छ भारत मिशन ने पांच वर्षों में व्यापक सफलता अर्जित कर आम नागरिकों के जीवन में खुशहाली और व्यापक परिवर्तन लाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है। इस क्रम में स्वच्छता ही सेवा है, इस एक व्यापक मिशन को ध्यान में रख करके प्रधानमंत्री ने स्वामी विवेकानन्द की 125 वीं जयंती पर लीला बिहारी भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा से शुभारम्भ किया था। आज पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा है अभियान आंदोलन बनकर जन-जन का अभियान बन चुका है।

 उन्होंने कहा, यह उनका सौभाग्य है कि अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ  चित्रकूट धाम में कामदगिरि मार्ग में स्वच्छता ही सेवा है अभियान से जुड़े। इसका उद्देश्य स्वच्छता के सम्पूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करना है। इसमें आम जन की सहभागिता जरूरी है। पहले चरण में खुले में शौच मुक्त अब दूसरे चरण में प्लास्टिक मुक्त अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। प्लास्टिक रक्त बीज है। इससे लाभ कम नुकसान ज्यादा है। कैंसर की समस्या आ गई है। पर्यावरण की समस्या जल और वन संरक्षण में सबसे बड़ी बाधक है। इसलिए प्लास्टिक को तिलांजलि देनी होगी। पूरे देश को प्लास्टिक मुक्त बनाना होगा। मुख्यमंत्री ने सोनेपुर गांव में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। बच्चों से सवाल-जवाब कर शैक्षणिक गुणवत्ता का जायजा लिया।  

This post has already been read 6516 times!

Sharing this

Related posts