बिरसा प्रधानमंत्री आवास योजना का 22 अक्तूबर को मुख्यमंत्री करेंगे सांकेतिक आवंटन

रांची।बिरसा मुंडा स्मृति पार्क के समीप बने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के आशियाने का सपना जल्द पूरा होने वाला है। इस योजना के तहत आसपास के स्लम में रहने वाले गरीबों को आवास आवंटित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री रघुवर दास 22 अक्टूबर को इस योजना के लाभुको को सांकेतिक रूप से आवास आवंटन पत्र सौंपेंगे।

मंगलवार को नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह और निदेशक नगरीय प्रशासन मृत्युंजय वरणवाल ने आवास आवंटन पत्र कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा किया। नगर विकास सचिव ने बिरसा स्मृति पार्क प्रधानमंत्री आवास योजना को मॉडल के रूप में तैयार करने का निर्देश दिया। यह आवासीय योजना जुडको द्वारा क्रियान्वित करायी जा रही है।

सचिव सिंह ने संवेदक को निर्देश दिया कि ब्लाक अ को 20 अक्टूबर तक हर हाल में तैयार कर दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कम से कम एक आवास पूरी तरह फर्निश कर दिया जाये ताकि आवास के मॉडल से पूरे राज्य के लाभुकों को परिचित कराया जा सके। इससे लाभुकों को यह मालूम हो पायेगा कि उनको मिलने वाले आशियाने का डिजायन क्या होगा। इस आवासीय कालोनी के चारों तरफ बांउड्री वॉल होगी, जबकि अन्य स्थानों पर बारबेड वायर से घेराबंदी की जायेगी।

बिरसा मुंडा स्मृति पार्क प्रधानमंत्री आवासीय योजना में कुल 180 जी प्लस 3 आवास दो ब्लाक में बने है। इस योजना को जुडको की देखरेख में समय से पहले पूरा कर लिया गया है। 21 फरवरी 2020 तक इस योजना को पूरा किया जाना था। फिलहाल 153 लाभुकों को आंवटन पत्र दिया जा रहा है।

इन लाभुकों को झोपड़पट्टी से निकल कर टाइल्स युक्त आवास में जाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। 22 अक्टूबर को शिविर लगाकर लाभुकों को बैंक से ऋण दिलाने की भी प्रक्रिया पूरी की जायेगी। प्रत्येक आवास 316 वर्ग फुट का होगा, जबकि आवास में एक बेडरूम, बड़ा किचेन, बाथरुम, एक लिविंग हॉल और बालकनी का प्रावधान किया गया है। निरीक्षण के क्रम में जुडको के पीडीटी राजीव कुमार वासुदेवा, महाप्रबंधक विनय कुमार राय, डीजीएम पीके सिंह और एपीएम अस्तित्व आनंद उपस्थित थे।

This post has already been read 7267 times!

Sharing this

Related posts