दानापुर हादसे में नौ लोगों की मौत से मुख्यमंत्री मर्माहत

पटना : राजधानी पटना से सटे दानापुर के पीपापुल से सवारी गाड़ी के गंगा नदी में गिरने से हुये हादसे में नौ लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावा राज्य के श्रम संसाधन मंत्री सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों और जनप्रतिनिधियों ने दुःख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुये कहा है कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और वे इस घटना से मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान अविलंब देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

इस दुर्घटना के कारण की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इसमें अपर जिला दंडाधिकारी आपदा प्रबंधन पटना, भूमि सुधार उप समाहर्ता दानापुर, कार्यपालक अभियंता, पुल निर्माण निगम को 24 घंटे के अन्दर जांच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

This post has already been read 5727 times!

Sharing this

Related posts