नवनियुक्त राजद प्रदेश अध्यक्ष कोे उम्मीद, राहुल-तेजस्वी की वार्ता में मिलेगी चतरा लोकसभा सीट

रांची। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस से वार्ता का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। पार्टी नेता तेजस्वी यादव शीघ्र ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से बातचीत करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जिस तरह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने विपक्षी गठबंधन को बचाने के लिए जमशेदपुर सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा को दे दी, उसी तरह कांग्रेस राजद को पलामू के साथ चतरा सीट भी अवश्य देगी।
राणा मंगलवार को यहां प्रदेश कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजद अपने सहयोगी दलों को किसी तरह का कोई अल्टीमेटम नहीं देना चाहता है। राजद का प्रयास यह है कि झारखंड और देश से भाजपा का सफाया किया जा सके। अन्नूपर्णा देवी को लेकर पूछे गये एक सवाल पर राणा ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी ने कभी लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर नहीं की थी। अगर ऐसा था तो उन्हें राष्ट्रीय नेताओं के सामने अपनी बात रखनी चाहिए थी। राणा ने कहा कि राजद शुरू से सेक्युलर और सामाजिक न्याय की विचारधारा वाली पार्टी रही है। इससे पूर्व राजद प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर राणा का अभिनंदन किया। इस मौके पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार, कैलाश यादव आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 5556 times!

Sharing this

Related posts