ताजा खबरेराँची

Sanjay Tiwari के ख़िलाफ़ मामला दर्ज, अरबों रुपये का फर्जी हस्तांतरण

संजय तिवारी (Sanjay Tiwari) पर अरगोड़ा थाने में मामला दर्ज

रांची। स्टेट बैंक आफ इंडिया की हटिया शाखा स्थित झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के खाते से एक अरब, एक लाख 41 हजार 16 रुपये के फर्जी हस्तांतरण मामले में मास्टरमाइंड संजय तिवारी (Sanjay Tiwari) के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर विनोद कुमार के बयान पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है।

और पढ़ें : ED ने अलकतरा घोटाला मामले में 90.38 लाख की संपत्ति किया अटैच

उल्लेखनीय है कि ईडी ने रांची पुलिस को पत्र लिखकर पांच एसयूवी के लिए फर्जी तरीके से उपयोग करने के आरोप में संजय (Sanjay) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

इसे भी देखें : Ranchi के चर्च कॉम्प्लेक्स में मची अफ़रातफ़री

ईडी की जांच में खुलासा हुआ था कि घोटाले का मास्टरमाइंड संजय तिवारी (Sanjay Tiwari) अपने वाहनों के लिए फर्जी पंजीकरण संख्या का इस्तेमाल कर रहा था, इसके अलावा उसने राष्ट्रीय राजमार्ग का जाली पहचान पत्र भी बनाया था। ईडी ने छापेमारी के दौरान इन वाहनों और आईडी कार्ड को जब्त किया था। ईडी ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि संजय तिवारी (Sanjay Tiwari) ने एसयूवी के लिए इस तरह के फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर और एनएचएआई की आईडी का इस्तेमाल करता था। धनबाद के हीरापुर निवासी संजय तिवारी भानु कंस्ट्रक्शन के मालिक हैं।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button