धनबाद। इच्छाशक्ति से कोई भी अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। दृढ़ इच्छाशक्ति से हर सफलता आपके कदम को चूमेगी।एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में द्वि तीय अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव के तहत आयोजित “अंतर्नाद 2019” का उद्घाटन करते हुए डीसी अमित कुमार ने कहीं।
डीसी ने कहा कि जीवन में कई बार ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होती है जब हमें लगता है अब कुछ नहीं हो सकता। वैसी परिस्थिति में दृढ़ इच्छाशक्ति से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।एसएसएलएनटी महाविद्यालय में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों से उपायुक्त ने आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा 16 दिसंबर 2019 को लोकतंत्र का महोत्सव होने जा रहे हैं।
इसको सभी छात्र यूथ फेस्टिवल की तरह सफल बनाएं। पहली बार मतदान करने वाले छात्र अवश्य मतदान करें। युवाओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करते देख अन्य लोग भी मतदान करने के लिए प्रेरित होंगे।इस अवसर पर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा युवा सामाजिक व्यवस्था में सुधार चाहते हैं। युवाओं में प्रतिभा है। वे आगे बढ़े। इसके लिए युवाओं को सामने आना पड़ेगा। जिससे समाज को एक नई दिशा मिलेगी। कार्यक्रम में प्रति कुलपति ए.के. महतो, प्राचार्य रेणुका ठाकुर, डॉ. एल.बी. सिंह, देवेन्द्र कुमार चौधरी व अन्य लोग मौजूद थे।
This post has already been read 10651 times!