अवैध संबंधों में हुई थी व्यवसाई की हत्या

धनबाद। हीरापुर के व्यवसाई मुकेश पंडित हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपित ने नायाब तरीका ढूंढ मुकेश को जाल में फंसाया और फिर उसकी हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें : आर्यन खान ड्रग्स केसः गवाह प्रभाकर की मौत की होगी जांच, गृहमंत्री पाटिल ने दिए डीजीपी को आदेश

धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने आज बताया कि मुकेश और हत्यारोपित उज्ज्वल पुराने परिचित और पड़ोसी भी हैं। उज्ज्वल का मुकेश की पत्नी के साथ कुछ खास नजदीकी सम्बन्ध बन चुका था। उज्ज्वल को मुकेश की उपस्थिति खटकने लगी थी। अंततः उज्ज्वल ने मुकेश को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का निर्णय किया।

एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि शातिर उज्ज्वल ने महिला के नाम से फेसबुक पर फर्जी एकाउंट खोला और उसमें मुकेश पर डोरा डालना शुरू किया। मुकेश भी फर्जी नेहा (उज्ज्वल) के प्रेम फांस में फंसने लगा। मैसेंजर में उनके बातचीत होने लगी। घटना के दिन भी उज्ज्वल फेसबुक पर मुकेश के साथ चैट करते हुए उसे एकांत में मिलने के लिए फुटबॉल ग्राउंड में बुलाया। फुटबॉल ग्राउंड में जैसे ही दोनों आमने सामने हुए, उज्ज्वल ने योजना के अनुसार मुकेश को गोली मार दी।

ये भी देखें : संजना झारखण्ड की मशहूर कोरिओग्राफर

व्यवसाई मुकेश की हत्या को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तकनीकी का प्रयोग करते हुए अनुसंधान शुरू किया और उसमें उज्ज्वल एवं मुकेश की पत्नी घिरते गई। अंततः पुलिस का हाथ उज्ज्वल के गिरेबान तक पहुंच ही गया। पुलिस की गिरफ्त में आते ही उज्ज्वल ने न सिर्फ घटना की विस्तृत जानकारी दी, बल्कि हत्या में प्रयुक्त हथियार, कारतूस भी पुलिस के हवाले कर दिया। एएसपी (विधि व्यवस्था) मनोज सावर्गियार और सदर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुकेश हत्याकांड का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

This post has already been read 13810 times!

Sharing this

Related posts