बीच सड़क पर यात्रियों को उतारकर जब्त की जा रही हैं बसें

खूंटी। विधानसभा चुनाव के लिए बसों और अन्य व्यावसायिक वाहनों को जब्त किया जा रहा है। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बसों में सफर कर रहे यात्रियों को बीच सड़क पर उतार कर बसों को जब्त कर लिया जा रहा है। इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सोमवार को थाना के सामने सिमडेगा और चाईबासा सहित अन्य मार्गों से आ रही यात्री बसों को जबरन जब्त कर लिया गया। इसको लेकर बसों में सफर कर रहे यात्रियों और पुलिस वालों के बीच नोंकझोंक भी होती रही। यात्रियों का कहना था कि प्रशासन को बसों को जब्त करना ही है तो पहले यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के बाद ही बसों को जब्त किया जाए।

बीच सड़क पर बसों को जब्त करने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर परिवार के साथ या अधिक सामान लेकर यात्रा करने वालों के लिए तो मुसीबत का पहड़ ही बन जाता है। मनिला नामक यात्री बस पर सफर कर रहे टाॅरियन वर्ल्ड स्कूल के शिक्षक उस समय आगबबूला हो गये, जब पुलिस ने खूंटी थाने के सामने बस से यात्रियों को उतार दिया। कई महिलाओं ने भी पुलिस वालों को काफी खरी-खोटी सुनायी।

इस संबंध में वहां तैनात एक कनीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिन बसों को जब्त किया जा रहा है, उनके यात्रियों को दूसरी बसों से उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है। बस मालिकों का कहना है कि यदि बसों को जब्त करना है तो इसकी सूचना पहले दी जाए कि किस तारीख तक बसों को जमा करना है। निर्धारित अवधि तक बसों को जमा नहीं करने पर धरपकड़ की कार्रवाई की जाए। बीस सड़क पर यात्रियों को उतारकर बसों को जब्त करना उचित नहीं है।

This post has already been read 6784 times!

Sharing this

Related posts