राशिद खान जैसे गेंदबाज कभी-कभार पैदा होते हैं : एडम जाम्पा

नई दिल्ली। दुनिया के बड़े बड़े बल्लेबाजों के अपनी फिरकी से चकमा दे चुके अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान पर इस विश्व कप में सबकी नजर रहेगी। ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने राशिद की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा है कि उनके जैसे गेंदबाज कभी-कभार (वन्स इन अ लाइफटाइम) ही होते हैं। जाम्पा ने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। वह इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की कोशिश में हैं। ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ पहली जून को खेलना है। 27 साल के इस गेंदबाज ने भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज में 11 विकेट लिए थे। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-2 से हराया था। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ एडम ने सात विकेट झटके थे। जाम्पा ने कहा कि अपने खेल में सुधार करने के लिए वह बाकी के लेग स्पिनर्स को देखते हैं। उन्होंने कहा कि बीबीएल मैच से पहले अभ्यास सत्र में राशिद के साथ गेंदबाजी करने से उन्होंने काफी कुछ सीखा। वेबसाइट न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू ने एडम के हवाले से लिखा है, “मैंने राशिद के साथ स्टार्स और स्ट्राइकर्स के मैच के बाद गेंदबाजी की। मैं हमेशा से उनसे प्रभावित रहा था और मैंने सोचा था कि मैं इस खिलाड़ी के साथ गेंदबाजी करूंगा।” एडम ने कहा कि वह स्ट्राइकर्स के रूम में गए और राशिद से कहा कि वह उनके साथ गेंदबाजी करना चाहते हैं। एडम ने कहा, “उन्होंने 45 मिनट मेरे साथ गेंदबाजी की और मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि मैं ऐसा किया क्योंकि अब मैं जानता हूं कि मैं कभी राशिद की तरह गेंदबाजी नहीं कर सकता।” एडम के मुताबिक, “वह कभी कभार पैदा होने वाले गेंदबाजों में हैं।” राशिद वनडे में तीसरे नंबर के गेंदबाज हैं। उन्होंने 59 मैचों में 125 विकेट लिए हैं।

This post has already been read 10282 times!

Sharing this

Related posts