काबुल। काबुल के लोगार प्रांत में गुरुवार को काबुल-लोगार हाईवे पर आत्मघाती धमाका हो गया, जिसमें चार नागरिकों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। रिपोर्ट के मुताबिक प्रांतीय गवर्नर के मीडिया कार्यालय का हवाला देते हुए टोलो न्यूज ने बताया कि दोपहर के समय अफगान सशस्त्र बलों के काफिले पर हमला करने के इरादे से विस्फोट किया गया था। बयान में कहा गया है कि हमले के दौरान सेना का कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ है। इस आत्मघाती हमले में चार लोगों की मौत हुई, जबकि 11 घायल हुए हैं। इस दौरान कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पुलिस जिला 9 के शाश दरक इलाके में सुबह 10.10 मिनट पर भी एक धमाका हुआ था, जिसमें 10 लोग मारे गए थे और 42 घायल हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान आतंकी संगठन ने ली थी। ऐसा माना जाता है कि आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाने के लिए नेशनल डायरोक्टोरेट फॉर सेक्योरिटी को लक्षित कर धमाका किया।
This post has already been read 8262 times!