फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने वाले गिरफ्तार

मेदिनीनगर। पलामू के कई क्षेत्रों में फर्जी तरीके से ड्राइवरी लाइसेंस , पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड और अन्य प्रमाण पत्र बनाने का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। नक्सली व अपराधियों द्वारा भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। अपनी आइडेंटिटी छुपा कर गलत कार्यों को अंजाम देने के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट बनवा कर अपने साथ रखा जाता है। पुलिस ने शुक्रवार को इसका खुलासा किया है। फर्जी तरीके से ड्राइवरी लाइसेंस , पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड और अन्य प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने 5 लोग को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर कार्रवाई करते हुए जयसवाल कम्प्यूटर के संचालक, आकाश मोबाइल के संचालक, जय माता दी मोबाइल के संचालक को किया गया गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए हैं लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस कार्य में लंबा नेटवर्क के हाथ होने की सूचना मिली है।

This post has already been read 8308 times!

Sharing this

Related posts