डीएवी स्कूल में वर्ग अष्टम की बोर्ड परीक्षा का शुरू

पाकुड़। स्थानीय विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल में सत्र 2019-20 के लिए आठवीं का बोर्ड एग्जाम शुक्रवार से शुरू हुआ। परीक्षा का आयोजन देश के सभी डीएवी विद्यालयों में एकसाथ किया गया। परीक्षा की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए डीएवी के अन्य विद्यालयों में भेजी जाएगी। पाकुड़ विद्यालय से इस परीक्षा में कुल 155 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कड़ी सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरा के अधीन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा का समापन 28 सितंबर को होगा। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार ने बताया कि विद्यालय के वर्ग 8 एवं 11 की बोर्ड परीक्षा का आयोजन सीबीएसई की परीक्षा मापदंड के अनुरूप ही ली जाती है। इसका परिणाम 14 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। परीक्षा के कदाचार मुक्त व सफल संचालन के लिए अन्य विद्यालयों के प्राचार्य को ऑब्ज़र्वर के रूप में नियुक्त किया गया है। विद्यालय के अन्य कक्षाओं की मध्यावधि परीक्षा भी 12 सितंबर से शुरू की गई है।

This post has already been read 9916 times!

Sharing this

Related posts