पहले चरण की 13 सीटों में से भाजपा की 8-9 सीट पर जीत पक्कीः रघुवर दास

जमशेदपुर । मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पहले चरण की 13 सीटों में से भाजपा की 8-9 सीट पर जीत पक्की है। सिंबल नहीं पहुंचने के कारण उस सीट पर समर्थन कर रहे हैं जबकि तीन सीट पर क्लोज फाइट है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में पांच वर्षो में 30 लाख घरों में बिजली पहुंचाई गई। जबकि 67 साल में सिर्फ 38 लाख घरों को बिजली मिली थी, लेकिन हमारी सरकार के बनते ही बिजली पर कार्य करना शुरू किया। ताकि शहर की तरह गांव में भी बिजली मिल सके। गुरुवार को रघुवर दास अपने आवास पर बातचीत कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि कई जगहों पर ग्रिड निर्माण का काम चल रहा है। 80 प्रतिशत गांवों में बिजली मिलना शुरू हो गया है। बाकी जगहों पर जल्द ही बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि गांवों में स्ट्रीट लाइट लगायी जा रही है। सीएम ने कहा कि झारखंड के घनबाद में काला पानी और चाईबासा में लाल पानी से अपनी जिदंगी को लोग गुजर बसर करते थे, लेकिन उन्होंने प्रण लिया है कि 2022 तक चाईबासा के हर गरीब आदिवासी के घरों में नल से शूद्ध जल उपलब्ध होने लगेगा। वही घनबाद में भी पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। 2022 तक धनबाद और चाईबासा में पानी उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि संथाल में भाजपा की काफी अच्छी स्थिती है और 23 दिसबंर को चुनाव के नतीजे में यह देखने को मिलेगा।क्योंकि सरकार नें संथाल में काफी काम किया है। भाजपा सरकार के कारण ही इस क्षेत्र का विकास हुआ है।

हमारे खिलाफ लड़ने वाले सभी दोस्त हैं

जमशेदपुर पूर्वी के भाजपा उम्मीदवार सह मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि उनके खिलाफ जो जो भी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं सभी उनके दोस्त हैं। चुनाव लड़ना उनका अधिकार है और जनता किसे वोट दे यह जनता का अधिकार है। मालूम हो कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से उनके कार्यकाल में मंत्री रहे सरयू राय निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। यही नहीं, भाजपा में कभी जिला अध्यक्ष के पद पर विराजमान रहे। अभय सिंह भी झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं जबकि कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ को उतारा है। जमशेदपुर में जेपी नड्डा, अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के सवाल पर कहां कि उनकी जीत पक्की है। पार्टी के कार्यकर्ता और यहां की जनता उन्हें सुनना चाहती है इस कारण वे यहां आ रहे हैं। इसलिए विपक्षी उनके आगमन पर गलत सवाल न उठाएं।

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को ठीक करेंगे। ताकि शहरी क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर रोक लगा सके। इसके अलावा शहरी क्षेत्रो में ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर से तैयारियां की गई हैं। उसके लिए लोआबासा में एक और पुल बनेगा। जबकि गोविंदपुर में एक फ्लाईओवर बनाया जाएगा। जमशेदपुर सीमेंट प्लांट को लोआबासा के पुल से एनएच 33 से जोड़ा जाएगा ताकि शहर में भारी वाहनो का प्रवेश न हो।

बदले की भावना की राजनिती नहीं करता

सीएम दास ने हेमंत सोरेन और उनके परिवार पर अलग अलग जगहों पर जमीन खऱीदने का आरोप लगाया। सरकार ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे बदले की भावना की राजनितीक नहीं करते हैं। वे तो सिर्फ लोगों को जानकारी देने के लिए बता रहे हैं कि किस प्रकार यह परिवार भोले-भाले आदिवासियों को ठग कर संपत्ति बना रहा है।

अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई

सीएम ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र का कोई घऱ नहीं टूटा है। यह सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई भूमाफियाओं द्रारा अतिक्रमण किया जा रहा है औऱ सरकारी जमीन को घेरा जा रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो व्यक्ति अतिक्रमण करेगा। जिला प्रशासन वैसे लोगो पर कार्रवाई करेगा।

जमशेदपुर और सरायकेला में टाटा देगी बिजली

रघुवर दास ने कहा कि जमशेदपुर और सरायकेला में टाटा बिजली देगी। इस पर काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि मेरा सपना था कि दोहरी व्यवस्था नहीं चलेगी। वह सपना पूरा हो रहा है। अभी फिलहाल काम चल रहा है। 5 -6 महीने के अंदर जमशेदपुर और सरायकेला में टाटा बिजली देगी। उन्होंने कहा कि 86 बस्तियों को मालिकाना हक दिया जा रहा है। यह हक लीज के रूप में दिया जा रहा है।

This post has already been read 9473 times!

Sharing this

Related posts