34 साल के बाद जेएमएम के गढ़ में सेंध लगाने को तैयार भाजपा

रामगढ़। हजारीबाग संसदीय क्षेत्र का मांडू विधानसभा इस चुनावी समर में काफी चर्चा में रहने वाला है। इस विधानसभा क्षेत्र में 34 वर्षों के बाद जेएमएम के गढ़ को तोड़ने के लिए भाजपा ने अपनी रणनीति तय की है।इस विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को भाजपा ने अपने खेमे में कर लिया है। वर्ष 1985 से यह सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ रहा है। 34 वर्षों से यहां सिर्फ झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी ने ही जीत हासिल की है।

इनके खिलाफ जो भी खड़ा हुआ, उसे हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन इसबार मोदी की पतवार के सहारे जेएमएम के बागी विधायक जयप्रकाश भाई पटेल अपनी नैया पार लगाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे। इससे इतर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने गढ़ को बचाने के लिए भी रणनीति तय की है।चर्चा यह है कि दिसोम गुरु शिबू सोरेन ने विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा को हराने के लिए जेएमएम के केंद्रीय महासचिव फागु बेसरा को चुनावी समर में उतारने की तैयारी की है।

चर्चा यह भी है कि गुरुजी ने इनको अपना आशीर्वाद दे दिया है। आशीर्वाद लेने के बाद फागु बेसरा ने मांडू विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि मांडू विधानसभा जेएमएम का है और जेएमएम का ही रहेगा। इसबार के चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करने वाला है।

This post has already been read 6327 times!

Sharing this

Related posts