दिल्ली की सातों सीटें जीत रही है भाजपा, आप तीसरे स्थान पर : मनोज तिवारी

नई दिल्ली। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रविवार को छठे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद दावा किया कि दिल्ली की सभी सात सीटों पर भाजपा एक बार फिर से जीत दर्ज करने जा रही है। वहीं दिल्ली में सतारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।  

उत्तर पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार मनोज तिवारी ने पार्टी कार्यलय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में आप के कई उम्मीदवारों की तो जमानत तक जब्त होगी। उन्होंने कहा कि दोपहर होते-होते कांग्रेस और आप की टेबल तक खाली हो गई थीं। इससे घबराकर आप ने राजनीतिक स्तर को काफी नीचे गिरा दिया। वह हार से बौखलाकर मारपीट पर उतर आई है। आप विधायक मनोज कुमार ने भाजपा कार्यकर्ता ताराचंद से मारपीट की और उन्हें थप्पड़ मारा। पार्टी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।

केजरीवाल के थप्पड़ कांड पर चुटकी लेते हुए तिवारी ने कहा कि उन्हें किसी से थप्पड़ का डर नहीं है और न ही वह ऐसे कांड को प्रायोजित करते हैं इसलिए वह निश्चिंत होकर क्षेत्र में घूमे। उन्होंने सातों संसदीय क्षेत्रों में अपने दौरे की जानकारी साझा की और कहा कि वह 14 जिलों के जिलाध्यक्षों के संपर्क में रहे। इस दौरान अनेक बूथों पर उन्हें छोटे-छोटे बच्चे भी लाइनों में लगे देखे। जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह मोदी को वोट दिलवाने के लिए मां को घर से लेकर आए हैं।

तिवारी ने कहा कि 21वीं सदी में जन्मे फर्स्ट टाइम वोटरों में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान का असर देखने को मिला। ईवीएम में खराबी पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन के बावजूद बोगस वोटिंग का आरोप असल में आप को सामने दिखाई दे रही हार का सूचक है।

This post has already been read 8818 times!

Sharing this

Related posts